– ਕੱਦ ਭਾਂਵੇਂ ਹੈ ਛੋਟਾ, ਪਤਨੀ ਦੀਆਂ ਤਸਵੀਰਾਂ ਦੇਖ ਹੋ ਜਾਓਗੇ ਹੈਰਾਨ …

News

Sharing is caring!

ਤੁਸੀਂ ਪੜ੍ਹ ਰਹੇ ਹੋ ਸਾਡਾ ਆਰਟੀਕਲ ਜੇ ਤੁਹਾਨੂੰ ਸਾਡਾ ਆਰਟੀਕਲ ਵਧੀਆ ਲੱਗਿਆ ਤਾਂ ਸ਼ੇਅਰ ਜਰੂਰ ਕਰਨਾ। ਪੰਜਾਬੀ ਪੇਜ਼ “Punjab voice” ਨੂੰ ਜਰੂਰ ਲਾਈਕ ਕਰੋ। लोग मानते हैं कि फिल्मों में जाने के लिय अच्छी बॉडी और हाइट होना जरुरी होती है. कहते है बिना अच्छी बॉडी और हाइट के फ़िल्मी दुनिया इ कोई जगह नहीं है लेकिन अगर किसी के हौसलें बुलंद हो तो ये सब चुनौतियाँ घुटने टेक देती हैं. फिल्मो में देखा होगा एक छोटे से कद वाले अभिनेता को जिसके पर्दे पर आते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.


फिल्मो में देखा होगा एक छोटे से कद वाले अभिनेता को जिसके पर्दे पर आते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. हम बात कर रहे हैं अभिनेता केके गोस्वामी की. इनके शानदार अभिनय की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. आपको बता दें केके की हाइट करीब तीन फीट है.

गोस्वामी बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा हैं, ये मुकाम उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर हासिल किया है. आज हम आपको गोस्वामी की पत्नी के बारे में बताने वाले हैं. आपको बता दें की जब गोस्वामी की शादी तय हुई तो उनके ससुराल वालो ने ऐन वक्त पर शादी से इंकार कर दिया था लेकिन लड़की की जिद्द थी की वो गोस्वामी से ही शादी करेंगी.


गोस्वामी के मन में डर था की कहीं लड़की उनकी हाइट देखकर शादी से इनकार न कर दें क्योंकि लड़की की हाइट 5 फीट थी. आपको बता दें इसी डर की वजह से गोस्वामी ने मंदिर में शादी की थी. केके गोस्वामी की पत्नी का नाम पिंकू गोस्वामी है.

शादी से पहले गोस्वामी के मन में इस बात का डर था कि मेरी हाइट 3 फीट की है और मेरी पत्नी 5 फुट की है पता नहीं हमारी जिंदगी कैसे चलेगी.


आपको बता दें गोस्वामी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर के रहने वाले हैं. गोस्वामी बताते हैं कि लोग उनके कद की वजह से उनकी माँ को बहुत ताने मरते थेलोग मानते हैं कि फिल्मों में जाने के लिय अच्छी बॉडी और हाइट होना जरुरी होती है. कहते है बिना अच्छी बॉडी और हाइट के फ़िल्मी दुनिया इ कोई जगह नहीं है लेकिन अगर किसी के हौसलें बुलंद हो तो ये सब चुनौतियाँ घुटने टेक देती हैं. फिल्मो में देखा होगा एक छोटे से कद वाले अभिनेता को जिसके पर्दे पर आते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.


फिल्मो में देखा होगा एक छोटे से कद वाले अभिनेता को जिसके पर्दे पर आते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. हम बात कर रहे हैं अभिनेता केके गोस्वामी की. इनके शानदार अभिनय की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. आपको बता दें केके की हाइट करीब तीन फीट है.

गोस्वामी बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा हैं, ये मुकाम उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर हासिल किया है. आज हम आपको गोस्वामी की पत्नी के बारे में बताने वाले हैं. आपको बता दें की जब गोस्वामी की शादी तय हुई तो उनके ससुराल वालो ने ऐन वक्त पर शादी से इंकार कर दिया था लेकिन लड़की की जिद्द थी की वो गोस्वामी से ही शादी करेंगी.

गोस्वामी के मन में डर था की कहीं लड़की उनकी हाइट देखकर शादी से इनकार न कर दें क्योंकि लड़की की हाइट 5 फीट थी. आपको बता दें इसी डर की वजह से गोस्वामी ने मंदिर में शादी की थी. केके गोस्वामी की पत्नी का नाम पिंकू गोस्वामी है.

शादी से पहले गोस्वामी के मन में इस बात का डर था कि मेरी हाइट 3 फीट की है और मेरी पत्नी 5 फुट की है पता नहीं हमारी जिंदगी कैसे चलेगी.


आपको बता दें गोस्वामी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर के रहने वाले हैं. गोस्वामी बताते हैं कि लोग उनके कद की वजह से उनकी माँ को बहुत ताने मरते थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *